बीकानेर में आज केड़ली गांव के सरकारी स्कूल में तीन छात्राओं की मौत के मामले को लेकर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने जिल कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। जिला संयोजक पुनीत शर्मा के नेतृत्व कार्यकर्ता ने कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी की और कहा कि ऐसे संवेदनशील मामले को लेकर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कलेक्टर से शीघ्र ही एक जांच समिति गठित कार्रवाई की मांग रखी है वही जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्थित जर्जर विद्यालय भवन,कक्षा कक्षों की सूची तैयार कर उनका निस्तारण करवाने व नये भवन बनवाने हेतु उक्त विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाए।
बाइट- पुनीत शर्मा, जिला संयोजक,एबीवीपी।
सरकारी स्कूल में तीन छात्राओं की मौत का मामला एबीवीपी ने कलेक्ट्रेट के आगे किया प्रदर्शन देखे वीडियो
