चुरू
हमीरवास थाना पुलिस व डीएसटी टीम की लगातार बड़ी कार्यवाही
अवैध पिस्टल सहित सात जिंदा कारतूस बरामद,
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
सादुलपुर हमीरवास थाना पुलिस तथा डीएसटी टीम ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध पिस्टल सहित सात जिंदा कारतूस बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है हमीरवास थाना अधिकारी जय कुमार भादू ने बताया कि माह निरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज के आदेश अनुसार तथा जय यादव पुलिस अधीक्षक चूरू के निर्देशानुसार अवैध हथियारों की धर पकड़ अभियान अंतर्गत स्थानीय पुलिस अधिकारियों के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना हमीरवास तथा डीएसटी टीम ने बुधवार को गांव हरपालु से सादुलपुर जाने वाली सड़क के नजदीक जोहड़ हरपालु में गश्त के दौरान दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर जांच की तो उसके पास एक देसी पिस्टल मय मैगजीन सात जिंदा कारतूस बरामद कर पुलिस ने आरोपी अंकित जाति जाट उम्र 25 साल निवासी लुडी झाबर थाना सादुलपुर को गिरफ्तार किया। तथा आर्म्स एक्ट अंतर्गत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया की कार्रवाई में डीएसटी टीम प्रभारी सतपाल बिश्नोई एएसआई महेंद्र सिंह, कांस्टेबल सुमित कुमार, सुरेंद्र कुमार, रामपाल ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। गौरतलब है कि हमीरवास थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने मंगलवार को भी एक आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया था
