स्कूली बच्चों से भरी बस बिजली पोल से टकराई, बड़ा हादसा टला
सुमेरपुर20 फरवरी। शहर के स्टेशन रोड स्थित वाइब्रेंट इंटरनेशनल स्कूल की बच्चों से भरी बस बिजली पोल से टकराई गई। लेकिन बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार बस बच्चों को लेकर जालोर चौराहे से होकर गुजर रही थी। अचानक अनियंत्रित होकर सामने खड़े बिजली पोल से टकराई गई। इसी दौरान तारों के हिलने से शोर्ट शर्किट के कारण जोरदार धमाका हुआ। मौके पर लोगों का मजमा लग गया। समाजसेवी कैलाश वाल्मीकि, मोतीलाल, महेंद्र माली व पूनम सिंह परमार ने समय रहते बच्चों को बस से सुरक्षित निकाला बाहर निकाला। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
