बीकानेर
केंद्रीय आवास एवं शहरी राज्य मंत्री तोखन साहू आज बीकानेर आए। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से पेश बजट को लेकर चर्चा की। उन्होंने आम बजट में राजस्थान के लिए किए गए प्रावधान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस साल अर्बन चैलेंज फंड की घोषणा की गई है। इस परियोजना के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि औधौगिक श्रमिकों के आवास की चिंता भी सरकार ने की है। उन्होंने कहा कि किसानों की भी सरकार शुद्ध ले रही है जो किसान आंदोलन कर रहे हैं वह सरकार से बातचीत करें और बातचीत के आधार पर ही किसी बात का हल निकलेगा हाल ही जो बजट पेश किया गया है उसमें किसने की केसीसी को 3 लाख से बढ़कर 5 लाख रुपए तक कर दिया गया है और भी उनकी जो मांगे वे मानी जाएगी, इसके अलावा कोरोना काल में बंद की गई वरिष्ठ नागरिकों के रेल किराए में रियायत को पुनः शुरू करने के सवाल को वे टाल गए।
बाइट — तोखन साहू, केंद्रीय आवास एवं शहरी राज्य मंत्री
