बीकानेर
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का 21 वां दीक्षांत समारोह आज बीकानेर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यपाल हरीभाऊ बागडे ने 1346 विद्यार्थियों को स्नातक, 114 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर एवं 20 विद्यार्थियों को विद्यावाचस्पति की उपाधि प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने 13 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं दो विधार्थिओ को कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किया। राज्यपाल ने पानी बचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कम पानी की फसलों पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाए। साथ ही किसानों की आय बढ़ाने और विद्यार्थियों से बौद्धिक क्षमता बढ़ाने का आह्वान किया।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. मंगला राय ने दीक्षांत भाषण दिया। विश्वविद्यालय ने उनको मानद डिग्री प्रदान की। विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण कुमार ने सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर राज्यपाल हरी भाऊ बागडे झुंझुनूं जिले के मंडावा में स्थित स्व. रामनारायण चौधरी कृषि महाविद्यालय के भवन और छात्रावास का ऑनलाइन उद्घाटन किया। उन्होंने बीकानेर में आपनों कृषि बाजार का लोकार्पण भी किया।
