अज्ञात कारणों से रोडवेज बस में लगी आग, धूं-धूं कर जली रोडवेज बस, बस में सवार थी करीब 50 सवारियां
सीकर जिले के रींगस थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर सरगोठ के समीप जयपुर से खाटूश्याम जी जा रही जयपुर डीपो की रोडवेज बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आगजनी की सूचना मिलने पर बस में सवार करीब 50 सवारियों ने कूदकर जान बचाई। आग की सूचना पर रींगस नगर पालिका की दमकल ने मौके पर पहुंच कर करीब 40 मिनट की मशक्कत से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर कबाड़ में तब्दील हो चुकी थी। थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि जयपुर डीपो की रोडवेज बस में आगजनी की सूचना मिली थी बस में करीब 50 यात्री सवार थे जो सकुशल है।
