बारां/राजस्थान
कुर्सी पर खड़ा होकर नाचना युवक को पड़ा भारी, विवाद के बाद मारे चाकू
बाराँ के ताड़ का बालाजी क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान जश्न का माहौल अचानक हिंसा में बदल गया। एक युवक का कुर्सी पर खड़े होकर नाचना इतना भारी पड़ गया कि विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। शादी समारोह में नाच-गाने का माहौल था, लेकिन एक मामूली विवाद ने सबकुछ बदल दिया। बाराँ में देर रात हुए इस झगड़े में युवक जितेंद्र वर्मा को चाकू मार दिया गया।
घायल युवक के मित्र जिसकी शादी थी उन्होंने बताया है कि डांस के दौरान कुर्सी पर खड़े होकर नाचने को लेकर दो लोगो के बीच बहस हुई। आरोपी दिलखुश ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया दोनो के बीच धक्का मुक्की की स्थिति बन गई जिस वजह से बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी दिल खुश शर्मा ने गुस्से में आकर युवक जितेंद्र वर्मा पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद घायल को बाराँ जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज कर हालात के गंभीर होने की वजह से कोटा रैफर कर दिया
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ओर आरोपी को आज सुबह ही डिटेंड कर लिया है।
