बीकानेर
पूरे राजस्थान में 27 और 28 फरवरी को होने वाली रीट-2024 परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी है। परीक्षा के लिए 14 लाख 29 हजार 822 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें डेढ़ लाख कैंडिडेट्स राज्य के बाहर के हैं। परीक्षार्थी ध्यान रखे कि एग्जाम शुरू होने से एक घंटे पहले सेंटर का गेट बंद हो जाएगा। ऐसे में वह दो घंटे पहले सेंटर पहुंचे। परीक्षा में पहली बार फेस रिकॉगनाइजेशन तकनीक का उपयोग होगा। प्रवेश-पत्र में लगी फोटो का बार कोड के जरिए परीक्षा केंद्र पर उपस्थित अभ्यर्थी मिलान किया जाएगा। उनके फिंगर प्रिंट भी लिए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड सीसीटीवी से निगरानी रखेगा। परीक्षा के दौरान केंद्र की मूवमेंट को लाइव देखा जा सकेगा। एक कक्ष में 24 परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था रहेगी, जबकि हॉल में 48 परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा। परीक्षा के लिए बीकानेर में 45 सेंटर बनाए गए हैं। यहां दो दिन में तीन पारियों में 38321 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। 27 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे की शिफ्ट में लेवल-1 की परीक्षा होगी। इसी दिन दोपहर तीन से शाम 5.30 बजे तक दूसरी शिफ्ट में लेवल-2 की परीक्षा होगी। 28 फरवरी को सुबह 10 से 12.30 बजे तक लेवल-2 के शेष परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी।
