बीकानेर
महाशिवरात्रि पर्व पर बीकानेर में धूम रही। सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। बीकानेर के लगभग सभी मंदिरों में लंबी-लंबी कतारे लगी थी। मुख्य मेला शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव मंदिर में भरा। वहां श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारे लगी थी। लोग हाथ में जल , आंकपुष्प और धतूरा लिए हुए भगवान शिव को अर्पित करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। शिवबाड़ी के इस लालेश्वर महादेव मंदिर परिसर के बाहर बड़ी संख्या में प्रसाद, खिलौने और पुष्पों की दुकान लगी हुई थी। चाट पकौड़ी के ठेलों पर भी भीड़ थी और वहां लगे झूलों पर बच्चे आनंद ले रहे थे। बारह महादेव मंदिर में लोगों ने सभी शिवलिंगों पर पुष्प, दुग्ध और बिल्व पत्र आदि अर्पित किए। बताया जाता है कि इस मंदिर में देश के 12 ज्योतिर्लिंग की छवि हैं, जिनके दर्शन मात्र से ही भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं । इनके अलावा बीकानेर के आदि गणेश, केईम रोड स्थित शंकर भगवान ,लालगढ़ रेलवे कॉलोनी स्थित मारकंडेश्वर मंदिर और लालगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने भगवान शिव मंदिर समेत विभिन्न कॉलोनियों, बस्तियों और मोहल्ले में भी स्थित छोटे-छोटे मंदिरों में भीड़ रही थी
