इटावा कस्बे में छात्रा पर सहयोगी छात्र द्वारा दबाव बनाने पर छात्रा ने किया आत्मदाह पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम जांच में जुटी
कोटा
जिले के इटावा कस्बे में एक छात्रा ज्योति महावर पर उसके सहयोगी ने विवाह के लिए दबाव बनाया तो छात्रा ने डीजल डालकर आत्मदाह कर लिया। इटावा थाने के सब इंस्पेक्टर श्यामसुंदर ने गुरुवार सुबह 10:00 बजे जानकारी देते हुए बताया की ज्योति महावर पुत्री देवी शंकर महावर निवासी इटावा ने 8 फरवरी को अपने घर पर डीजल डालकर आग लगा ली थी जिसकी इलाज के दौरान एमबीएस अस्पताल में मौत हो गई उसके शव का आज पोस्टमार्टम करवाया गया है छात्र के पिता देवी शंकर महावर ने बताया कि उनकी बेटी घर में अकेली थी ओर उसके साथ पढ़ने वाला छात्र अमन महावर ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया जिससे वह परेशान थी 8 फरवरी को दोनों पति पत्नी घर से बाहर गए थे पीछे से उसने डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया उसको कोटा एमबीएस अस्पताल लाया गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। इटावा थाना सीआई संदीप विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
