नोखा में मूंगफली खरीद केंद्र के बाहर किसानों ने आज सुजानगढ़ रोड पर चक्काजाम कर दिया। खरीद की आज अंतिम तिथि है। किसान समय सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इस साल नोखा क्षेत्र में मूंगफली की रिकॉर्ड पैदावार हुई है। सरकारी खरीद केंद्र पर किसानों को मूंगफली का समर्थन मूल्य 6783 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है। बाजार में यह भाव 5000 रुपए प्रति क्विंटल है। सरकारी खरीद से किसानों को 1500 रुपए प्रति क्विंटल का अतिरिक्त लाभ हो रहा है।
केंद्र पर प्रति किसान 40 क्विंटल तक ही मूंगफली की खरीद की जा रही है। बाकी फसल को किसानों को कम दाम पर बाजार में बेचना पड़ रहा है। फसल के बेहतर उत्पादन से किसान खुश हैं। लेकिन सरकारी खरीद की सीमित समय सीमा उनकी चिंता का विषय बन गई है।
