बीकानेर
हिंदू नव वर्ष के प्रति चेतना जागृत करने के उद्देश्य से हिंदू स्वाभिमान शक्ति यात्रा आज प्रारम्भ हुई। बीकानेर के दम्माणी चौक पर सरजूमहाराज ने तिलक लगाकर रैली को रवाना किया।
कर्मवान फाउंडेशन के तत्वावधान में यह यात्रा बीकानेर से रवाना होकर पश्चिमी राजस्थान के 7 जिलों में जाएगी। कर्मवान फाउंडेशन के अध्यक्ष वेदव्यास ने बताया कि यात्रा का पहला पड़ाव फलौदी होगा। वहां से जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर और नागौर होते हुए वापस बीकानेर पहुंचेगे। इस यात्रा में 10 चौपहिया वाहनों में 40 लोगों की टोली रवाना हुई है। ये स्वयंसेवक रास्ते में आने वाले गांव कस्बों में लोगों को हिंदू नव वर्ष के मनाने के प्रति प्रेरित करेंगे । वेदव्यास ने बताया कि जिस प्रकार अंग्रेजी नववर्ष के को मनाने के लिए दुकानदार और विभिन्न प्रतिष्ठान अपने आने वाले ग्राहकों को छूट देते हैं और सजावट करते हैं, उसी प्रकार बीकानेर के 200 प्रतिष्ठानों पर 29 मार्च को सजावट की जाएगी। उन्हें रंग बिरंगी रोशनी और सतरंगी फर्रियों से सजाया जाएगा। इन 200 प्रतिष्ठानों पर आने वाले ग्राहकों खरीदारी करने पर नववर्ष के उपलक्ष में छूट भी दी जाएगी। वेदव्यास का कहना है कि जिस प्रकार अंग्रेजी नव वर्ष को मनाते हैं, देखते हैं, वैसा ही उत्साह हिंदू नववर्ष के लिए भी होना चाहिए और हिंदुओं को नववर्ष मनाने के लिए प्रेरित करना ही इस स्वाभिमानी यात्रा का उद्देश्य है।
बाइट– वेदव्यास ,अध्यक्ष कर्मवान फाउंडेशन
