4thमास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज शनिवार से*बीकानेर फुटबाल क्लब एवं भटनेर फुटबाल क्लब हनुमानगढ़ के बीच होगा उद्घघाटन मैच*
बीकानेर 28फ़रवरी मास्टर उदय फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित चतुर्थ मास्टर उदय गोल्ड कप का आगाज शनिवार को पुष्करणा स्टेडियम में होगा । आयोजन समिति के अध्यक्ष पं.महेंद्र व्यास ने बताया कि उद्घघाटन मैच बीकानेर फुटबाल एकेडमी एवं भटनेर फुटबाल क्लब हनुमानगढ़ के बीच शाम 7 बजे दूधिया रोशनी में खेला जायेगा। आयोजन सचिव ब्रजमोहन पुरोहित (पपसा) व अमित व्यास ने आयोजन जुड़ी जानकारी में मीडिया प्रभारी उदय व्यास को बताया की विजेता उपविजेता ट्रॉफी स्वर्गीय पन्नालाल जी पुरोहित व स्वर्गीय श्रवण पुरोहित (कर्मचारी नेता)की स्मृति में दिए जायेंगे व मेन ऑफ़ द सीरिज, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट स्कोरर की ट्रॉफी स्वर्गीय हरनारायण कल्ला की स्मृति में दिए जा रहे है संस्था के संरक्षक जे पी व्यास जी ने बताया की विजेता राशि 21000 sip वाला की तरफ़ से व उप विजेता राशि 11000 स्वर्गीय विजय कुमार व्यास ( के बी काका) की स्मृति में दिए जा रहे है आयोजन समिति से जुड़े भुवनेश पुरोहित ने टूर्नामेंट की पूर्व की तैयारियो का निरीक्षण किया व ग्राउंड तैयारी का जायजा भंवर लाल बोहरा से लिया संरक्षक शंकर बोहरा ने बीकानेर की जनता से अपील की है आयोजन समिति व खिलाड़ियो का हौसला बढ़ाने हेतु ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पधारने का आग्रह किया । और मनीष स्वामी ने सभी पत्रकारों से निवेदन किया है कि कल आप ओपनिंग में आएंगे तो हमारा मान बढ़ेगा और हमारे टूर्नामेंट के आप चौथा स्तंभ हो अन्य जानकारी के लिए गोकुल जोशी कमेटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *