कोटा
बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के नए नोहरा में कलयुगी पिता ने मासूम बालक व पत्नी को मारे चाकू MBS अस्पताल में बेटे की मौत
शहर के बोरखेड़ा इलाके में गुरुवार को पारिवारिक झगड़े में एक कलयुगी पिता ने अपने बेटे व पत्नी को चाकू मार दिया।वही घायल बेटे की एमबीएस अस्पताल में मौत हो गयी। नया नोहरा में आज एक व्यक्ति जसवन्त ने अपनी पत्नी पर घर पर चाकू से वार किए उसको बचाने आये 10 वर्षीय लविश को भी चाकू मारे।दोनो को रिश्तेदार एमबीएस अस्पताल लेकर पँहुचे जहां लविश की मौत हो गयी। बोरखेड़ा पुलिस अस्पताल पहुँची महिला के बयान दर्ज किए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
