एंकर – आस्था के नाम पर युवकों को अपने जाल में फांसकर उनका देह शोषण करने वाले ढोंगी बाबा को बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ढोंगी बाबा सालों से युवकों का देह शोषण कर रहा था। पीड़ित युवकों ने पुलिस को रिपोर्ट दी तो मामला उजागर हुआ।
विओ – बीकानेर के सुदर्शना नगर निवासी ललित कुमार प्रजापत शिवशक्ति नागणेच्या ट्रस्ट का ट्रस्टी है और स्वयं में माताजी का निवास होने का दावा करता है। लोगों की आस्था होने के कारण बड़ी संख्या में लोग उसके पास आते हैं। ललित उनसे नकद राशि सोने-चांदी के जेवरातं चढ़ावे में लेता है। इतना ही नहीं ढोंगी बाबा लोगों को ब्याज के नाम पर रुपए भी देता है। आस्था के कारण नाबालिग युवक भी उसके पास जाते हैं जिनसे वह अपने कथित धाम पर श्रम व आर्थिक सेवाएं लेता है। आरोप है कि वह युवकों को अपने कमरे में बुलाता और उनके साथ अश्लील हरकत और देह शोषण करता है। युवकों को परिवार के शारीरिक-मानसिक रूप से बीमार होने का डर दिखाता है। सालों से ढोंगी बाबा के चंगुल में फंसे पांच लोगों ने इसकी रिपोर्ट व्यास कॉलोनी थाना पुलिस को दी है।सीओ सदर विशाल जांगिड़ ने बताया कि पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर ढोंगी बाबा ललित को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गौरतलब है कि ढोंगी बाबा अपने परिवार के साथ बीकानेर के ही सुदर्शना नगर में रहता है।