जालौर: कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, निलंबित
जालौर जिले के सरवाना थाना क्षेत्र में तैनात एक कांस्टेबल का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि, इस वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन जालौर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने मामले की जांच के बाद इसकी सत्यता को स्वीकार किया है।
वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह घटना देर रात की है, जब हाईवे के किनारे खड़ी एक स्विफ्ट कार में कांस्टेबल अपनी महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक हरकतें कर रहा था। इस दौरान राहगीरों ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
इस घटना से पुलिस विभाग की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है और समाज में गलत संदेश गया है। पुलिस प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है।
