श्री गंगानगर अनूपगढ़
अनूपगढ़ पुलिस ने ट्रैक्टर बैटरी चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टरों से बैटरी चोरी करने की घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो पिछले एक महीने से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
परिवादी रामकुमार निवासी बॉन्डा कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 18 मार्च को उसके खेत में खड़े ट्रैक्टर से बैटरी चोरी हो गई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी देवेंद्र सिंह (26) निवासी 9 एलएसएम, अनूपगढ़ और पवन कुमार (19) निवासी 4 केएसएम, अनूपगढ़ पिछले कई दिनों से ट्रैक्टरों से बैटरी चुरा रहे थे। पूछताछ में उन्होंने आधा दर्जन बैटरियां चोरी करना स्वीकार किया।
इस मामले का खुलासा पुलिस चौकी बॉन्डा अनूपगढ़ की टीम ने किया, जिसमें एएसआई कालू राम, कॉन्स्टेबल श्रवण कुमार, सतनाम सिंह और नायब सिंह शामिल थे।
