भवानीमंडी, झालावाड़
दो प्रसूताओ की मौत से मचा हंगामा
परिजनों ने अस्पताल परिसर में की तोड़फोड़
दोनों नवजातों को जिला चिकित्सालय किया रेफर
पुलिस पहुंची मौके पर
परिजनों ने ईलाज मे लापरवाही का लगाया आरोप
झालावाड़ झिले के भवानीमंडी के राजकीय चिकित्सालय मे दो प्रसूताओ की मौत हो गई जिस पर एक महिला के परिजनों ने हंगामा मचा दिया व अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की। जहां हंगामा बढ़ता देख सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस द्वारा परिजनों से समझाइश कर मामला शांत करवाया गया व दोनों महिलाओं के शव को मोर्चरी में रखवाया गया। दोनों नवजातों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया गया है जिस पर पुलिस ने परिजनों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त सूचना के अनुसार महिला रेशमबाई पत्नी प्रवीण उम्र 30 वर्ष निवासी झिझनी थाना मिश्रोली के प्रसव के दौरान पुत्री हुआ था जिसके पश्चात हालत बिगड़ने पर महिला की मौत हो गई थी, इसी दौरान लेबर रूम में पास ही भर्ती कविता पत्नी अनिल उम्र 20 वर्ष निवासी आंकखेड़ी ने प्रसव के दौरान पुत्र को जन्म दिया था जिसके पश्चात पहली प्रसूता की मौत की खबर सुनकर कविता सदमे में चली गई जिसको रेफर करने के दौरान उसकी भी मौत हो गई। जिस पर महिला के परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए लेबर रूम व अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची वह परिजनों से समझाइश कर मामला शांत कराया गया व पोस्टमार्टम के लिए दोनों महिलाओं के शवों को मौसम रखवा कर दोनों नवजातों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
मेरे द्वारा द्वारा दोनों महिलाओं को सुरक्षित प्रसव करवा दिया गया था उसके पश्चात हालत बिगड़ने पर दोनों महिलाओं को रेफर कर दिया था जिसके बाद में वहां से चली गई थी उसके कुछ देर बाद दोनों प्रश्नों की मौत हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *