गणगौर प्रतिमा को सिर पर रख लगाई दौड़
रियासतकालीन परम्परा के तहत मंगलवार को गणगौर दौड़ का आयोजन हुआ। चौतीना कुआ से भुजिया बाजार तक गणगौर दौड़ हुई। इस दौरान पुरुषों ने गणगौर प्रतिमा को सिर पर रखकर दौड़ लगाई। इस दौरान सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में शहरवासी उपिस्थत रहे। परम्परानुसार पूर्व बीकानेर राज परिवार की गणगौर जैसे ही चौतीना कुआा पहुंची पुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट की प्राचीन गणगौर की दौड़ शुरू हुई। दौड़ के मार्ग में युवकों ने दौड़ते-दौड़ते एक-दूसरे को गणगौर प्रतिमा दी और दौड़ पूरी की। भुजिया बाजार पहुंचने पर गणगौर प्रतिमा का पूजन हुआ।
