हनुमानगढ़।
नोहर में अचानक टायरों की फैक्ट्री में आग लगी और धुऐ के गुब्बारे 30 किलोमीटर तक दिखाईदिये .
खबर हनुमानगढ़ के नोहर से है जहां नोहर से सोती रोड़ पर टायरों की फैक्ट्री में अचानक दोपहर को आग लगने से नोहर शहर के लोगों के बीच अफरा -तफरी मच गई और आग के धुएँ ने अपना भयंकर रूप ले लिया | टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा नोहर दमकल व भादरा दमकल और पानी के टैंकरों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया | फैक्ट्री में बड़ी तादाद में पुराने टायर रखे हुए थे | और फैक्ट्री में टायर पकाने वाली मशीन जलकर हुई खाक हुई व हजारों की संख्या में टायर जले और क्षेत्र के चारों तरफ 30 किलोमीटर तक जहरीले धुएं के उठते गुब्बारे दिखाई दिये और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग और शहर के नागरिक हजारों की संख्या में इकट्ठे हो गए और कुछ पल में सोशल मीडिया में चारों तरफ आग की सूचना फैल चुकी थी | करीब 4 घटों के बाद आग पर काबू पाया जब जाकर शहर के नागरिकों के सांस में सांस आई |
 
                    
 
                    