धौलपुर एसीबी टीम के एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हेड कॉन्स्टेबल को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सैंपऊ थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल ने मारपीट के मामले में परिवादी को राहत देने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
एडिशनल एसपी एसीबी ने बताया कि सैंपऊ थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण मुरारी ने मारपीट के एक मामले में परिवादी और उसके परिवार वालों को राहत देने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसका सौदा 4 हजार रुपए में तय हुआ था। उन्होंने बताया कि आरोपी हेड कॉन्स्टेबल की ड्यूटी इस समय माता रैहना वाली के मेले में लगी हुई थी। जो मेले से बसेड़ी सरकारी काम से गया हुआ था, जहां से लौटने के बाद आरोपी हेड कॉन्स्टेबल ने परिवादी को अपने घर के पास काली माता मंदिर पर बुला लिया, जहां उसने पीड़ित से रिश्वत की राशि ली।एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपी हेड कॉन्स्टेबल द्वारा रिश्वत की राशि लिए जाते ही उसे मौके पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए हेड कॉन्स्टेबल से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। जिसे पूछताछ के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
