अजीतगढ़,(सीकर )
अजितगढ़ के डालावाली में पुलिस से मारपीट का जुड़ा मामला,
अजितगढ़ पुलिस थाना छावनी में हुआ तब्दील,
नीमकाथाना प्रोबेशनर्स IPS रोशन लाल मीणा,डिप्टी एसपी उमेश गुप्ता पहुंचे पुलिस थाना
आरोपियों को पकड़कर निकाला जुलूस
अजीतगढ़ के मुख्य मार्गो से होकर निकली परेड,
अजीतगढ़ जनता ने लगाए राजस्थान पुलिस के जयकारे,
अजितगढ़, थोई,श्रीमाधोपुर सहित करीब एक दर्जन थानों के SHO, DST टीम व
आरएसी का पुलिस जाप्ता तैनात
गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस करवायेगी
जल्द शहर में परेड
आरोपियों के जूलुस के बाद घटनास्थल पर भी देगी दबिश
