बीकानेर के उदासर आर्मी गेट के सामने स्थित विराट नगर कॉलोनी के निवासियों ने आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन करने आए कॉलोनीवासियों ने कहाकि हमारी कॉलोनी नगर विकास न्यास से अप्रूव्ड कॉलोनी है वह पिछले 30 सालों से यहां पर लोग रह रहे हैं लेकिन नगर निगम सीमा में शामिल नहीं होने के कारण कॉलोनी में कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहा है। जबकि उनकी कॉलोनी शहर के नजदीक है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी कालोनी में को नगर निगम सीमा में शामिल किया जाए ।
