बीकानेर
’’जियो और जीने दो’’ का संदेश देने वाले भगवान महावीर की जयंती पर गुरुवार को श्रद्धाभाव व उत्साह से मनाई गई। भव्य शोभायात्रा निकली, भगवान महावीर के मंदिरों में पूजा, पक्षाल, विशेष अंगी व मंत्र जाप,सामूहिक एकासना, आयम्बिल सहित विविध जप–जप के आयोजन हुए। जैन महासभा के तत्वावधान में सकल जैन समाज के सहयोग से गौड़ी पाश्र्वनाथ मंदिर में धर्मसभा आयोजित की गई।दिगम्बर जैन नसियाजी व भीनासर की जवाहर विद्यापीठ से निकली दो शोभायात्राएं बड़ा बाजार घूम चक्कर के पास एक होकर भव्य रूप में हो गई। गाजे बाजे से निकली शोभायात्रा में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व सामाजिक संगठनों की सचेतन झांकियों में भगवान महावीर के जीवन आदर्शों के साथ जैन घर्म की विशिष्टताओं, भगवान महावीर के संदेशों को दर्शाया गया।
