बर्निंग ट्रक
पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक में आग लगी, चालक गायब था, पंपकर्मी दरवाजा तोड़ अंदर घुसा, एक किमी दूर रिंग रोड पर ले जा छोड़ा
डांगियावास बाइपास पर स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने हिम्मत से टाला हादसा
कांच फोड़कर कर्मचारी ने जलते ट्रक को दूर ले जाकर छोड़ा
आधा दर्जन दमकलों ने काबू पाया, ट्रक में भरा सामान जला
जोधपुर डांगियावास में हाइवे पर पेट्रोल पम्प पर खड़े ट्रक में भीषण आग लगने से हड़कम्प मच गया। पेट्रोल पम्प के चपेट में आने की आशंका होने लगी। पम्प का कर्मचारी काँच फोड़कर ट्रक में घुसा और जलते ट्रक को दूर ले जाकर छोड़ा। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता पम्प कर्मचारी बलदेवसिंह बिश्नोई व अन्य कर्मचारियों ने साहस दिखाया। करीब तीन मिनट की मशक्कत से ट्रक के केबिन का कांच फोड़कर बलदेवसिंह ट्रक के अंदर घुसा।और ट्रक को कैसे भी स्टार्ट कर पेट्रोल पम्प से दूर ले गया
दमकलों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक उसमें भरा सामान व ट्रक जल चुका था।
पुलिस व अग्निशमन सूत्रों के अनुसार एक पेट्रोल पम्प पर शाम को परचून व अन्य सामान से भरा ट्रक डीजल भरावाने आया। चालक ने ट्रक पम्प पर ही साइड में खड़ा किया और केबिन लॉक कर चाय पीने होटल पर चला गया। इस बीच, अचानक ट्रक में भरे सामान में आग लग गई। बॉडी व उसमें भरा सामान चपेट में
किसी तरह ट्रक स्टार्ट किया और आग की लपटों से घिरे ट्रक को बैंक ही पम्प से बाहर ले गया। फिर उसे करीब एक किमी दूर सुनसान जगह ले जाकर सड़क किनारे छोड़ दिया। फिर खुद सकुशल बाहर कूदकर खुद की भी जान बचाई। बासनी, शास्त्रीनगर व नागौरी गेट से दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
अग्निशमन कर्मचारियों का कहना है कि ट्रक में परचून सामान भरा था। पम्प के पेट्रोल व डीजल पॉइंट से कुछ ही दूरी प ट्रक खड़ा था। तभी उसमें आग लग गई थी। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है। पम्प पर खड़े रहने के दौरान ही ट्रक लपटों से घिर गया था। तेज हवा की वजह से लपटें फैलने लग गईं। पम्प के चपेट में आने पर भीषण हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि पम्प कर्मचारी ने हिम्मत दिखाकर ट्रक दूर ले जाकर छोड़ा।
