जोधपुर विद्युत वितरण निगम कर्मचारी मजदूर संघ द्वारा ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में ऊर्जा मंत्री को मुख्य मांग हमारी यह रही कि हमारे बीकानेर से 25 वर्ष में पहली बार ऐसा हुआ है कि 102 कर्मचारियों को जिले से बाहर किया गया है और 17 कर्मचारियों को तो इस तरह से बाहर फेंका गया है जैसे की कोई अभिज्ञता दिखाते हुए और सबसे ज्यादा तो हमारा यह हुआ है कि इन सभी को संभाग से बाहर कर दिया गया जिसके लिए हमने ऊर्जा मंत्री से मांग की है बीकेसीएल द्वारा अन्ना अधिकृत रूप से कब्जा कर रखा है उसको वापस करने के लिए दूसरा बीकेसीएल द्वारा सरकारी बिलों में गांड चैट करके सरकारी बिलों को रूप में जैसे कि स्ट्रीट लाइट की बिल है जैसे कि यूआईटी के बल है और बिल है उन सब में यह गांधी जी कर रहे हैं तकरीबन 25 से 27 करोड़ के बीच में इन्होंने डफला किया है इसके लिए भी हमने माना नियम मंत्री महोदय को कहा है आरजीएस सभी कर्मचारियों के लागू हो जोधपुर कर्मचारियों के प्रमोशन हो और निजीकरण के बारे में भी मान्य मुख्यमंत्री महोदय से बात की गई है धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *