बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह के उपलक्ष्य में डॉ. अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन,ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलॉयज एसोसिएशन,भारतीय जीवन बीमा निगम अनुसूचित जाति/जनजाति बुद्धिस्ट कर्मचारी एवं अधिकारी कल्याण एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में रेलवे क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चार सौ से ज्यादा जनों ने रक्तदान किया।
आयोजन से जुड़े राजकुमार पन्नू व डॉ. कालूराम मेघवाल ने बताया कि शिविर में रक्तदान करने वालों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के उद्देश्यों के अनुरूप हेलमेट वितरित किए गये। उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान के उद्देश्य से ये सभी संगठन पिछले 6 बर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे है। इससे पहले बाबा साहेब के तेलचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
