सवाई माधोपुर
सवाई माधोपुर जिले के बौंली कस्बे में बीती रात अंबेडकर सर्किल पर नाम पट्टिका लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे चारों ओर नाम पट्टिका लगाने को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गये । आपसी विवाद के दौरान कॉंग्रेस की बामनवास विधायक इंदिरा मीणा, भाजपा के प्रधान कृष्ण पोसवाल सहित कई नेतागण अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे। इस बीच प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की।विधायक इंदिरा मीणा ने भाजपा नेताओं पर शराब पीकर उत्पात मचाने का आरोप लगाया। वहीं भाजपा नेताओं ने दो वर्ष पूर्व प्रतिमा का अनावरण होने के बाद विगत रात नाम पट्टिका लगाने को गलत बताया। विवाद के दौरान विधायक इंदिरा मीणा ने अपना आपा खो दिया और भाजपा नेताओं पर ना सिर्फ जमकर बरसी बल्कि उनके कपड़े खींच डाले । इंदिरा मीणा गुस्से में लाल हो गई और भाजपाइयों से जमकर भीड़ गई । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है । दरअसल दो वर्ष पूर्व बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण हुआ था। जिसके बाद विगत रात विधायक इंदिरा मीणा व नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश देवी जोशी के नाम की पट्टिका प्रतिमा के ठीक नीचे चारों ओर लगाई जानी थी। विधायक इंदिरा मीणा का पक्ष पट्टिका लगाने मौके पर पहुंचा, तो वहीं प्रधान कृष्ण पोसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित सहित भाजपा नेताओं ने नाम पट्टिका लगाने पर आपत्ति जाहिर की।देखते ही देखते माहौल संवेदनशील हो गया । ऐसे में एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा सहित बौली प्रशासन मौके पर पहुंचा।संवेदनशीलता के चलते एएसपी नीलकमल,एसएचओ राधा रमन गुप्ता सहित पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और दोनों ही पक्षों से समझाइश की। संवेदनशीलता के मद्देनजर पट्टिकाओं को सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया। हालांकि इस बीच एक नाम पट्टिका टूट गई।बहरहाल अंबेडकर जयंती समारोह के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।वहीं प्रकरण के राजनीतिक तूल पकड़ने का अंदेशा भी बना हुआ है।
