हनुमानगढ़
1 किलो 700 ग्राम अफीम सहित आरोपी युवक गिरफ्तार
मेगा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान दबोचा, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
हनुमानगढ़ के पल्लू क्षेत्र से हैं जहां पल्लू थाना पुलिस ने मेगा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान जोधपुर निवासी एक युवक को 1 किलो 700 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। हनुमानगढ़ जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पल्लू थाना पुलिस ने सरदारशहर-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान जोधपुर निवासी एक युवक को 1 किलो 700 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी अरशद अली के निर्देश पर जिले में ‘जीरो टोलरेंस अभियान’ चलाया जा रहा है। इसके साथ ही बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक के आदेश पर ‘ऑपरेशन फ्लश आउट’ भी जारी है। इन अभियानों के तहत अवैध मादक पदार्थों, हथियारों, जुआ और सट्टे पर रोक लगाई जा रही है। पल्लू थाना प्रभारी सुशील कुमार और उनकी टीम ने थाने के सामने नाकाबंदी के दौरान आरोपी कुलदीप सिंह (30) को पकड़ा। वह जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र की बीजेएस कॉलोनी का रहने वाला है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच फेफाना थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार कर रहे हैं।
