एंकर – बीकानेर के देशनोक ओवरब्रिज हादसे के नोखा के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के दूसरे दिन आज धरनार्थियों ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया। प्रदर्शन में पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, भंवरसिंह भाटी, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत,युवा नेता रामनिवास कुकणा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी ने कहाकि हमारी सरकार में गंभीर हादसों में सहायता राशि दी जाती थी। लेकिन आज 25 दिन बीतने के बाद भी राज क कोई प्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिलने नहीं आया ना ही प्रशासन ने कोई मुआवजा दिया। इस लिए पीड़ित परिजनों के साथ 36 कौम के लोग न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठे है हमारी केवल दो मांगे है मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व एक सदस्य को संविदा पर नौकरी दी जाए। उन्होंने कहाकि जब तक मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा।
बाइट- भंवरसिंह भाटी,पूर्व मंत्री।
ओवर ब्रिज हादसे में पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री का फूंका पुतला देखें वीडियो
