कोटा राजस्थान
करोड़ो रूपये की ठगी कर कोटा से 3 साल से फरार पति-पत्नी गिरफ्तार ।
2 राज्यों के करीब 13 प्रकरणों में पुलिस को थी तलाश।
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन दुहन ने बताया कि थाना अनन्तपुरा कोटा शहर की टीम द्वारा कोटा रेंज के पिछले 3 साल से करीब 10 प्रकरणों में वान्छित 10-10 हजार रूपये के ईनाम आरोपी पवन जैन व मीना देवी जैन की तलाश हेतू दिलिप कुमार सैनी अति. पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन व मनीष शर्मा वृताधिकारी वृत चतुर्थ कोटा शहर के सुपर विजन में थानाधिकारी अनंतपुरा भूपेन्द्र सिंह पु.नि. के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था टीम द्वारा लगतार प्रयास करते हुए 15.04.2025 को दोनो आरोपी दम्पती को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
तरीका वारदात ओरोपी पवन जैन केन्द्रीय विद्यालय झालावाड में शिक्षक के रुप में कार्यरत था।
पवन जैन को ऑनलाईन ट्रेडिंग का शौक लग गया, जिसमें वह अपनी तनख्वाह लगा कर शेयर व विदेशी मुद्रा ट्रेडिंग का काम करना शुरु कर दिया, लेकिन रकम कम होने से ज्यादा मुनाफा नही हो रहा था तो उसने अपने जानकार लोगों से 5 प्रतिशत मासिक रिर्टन पर रकम लेकर पहले तो Octa Fx नाम के ब्रोकर पर forex ट्रेडिंग की फरि ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए रुस की Nord Fx कम्पनी के ब्रोकर के साथ ट्रेडिंग की जिसमें लोगों की रकम ट्रेडिंग में लगायी कुछ समय तक तो लोगों को भुगतान करता रहा मगर बाद में कोटा, झालावाड, बून्दी, बारां, भोपाल व इन्दौर के लोगों के करीब 10 करोड रुपये ट्रेडिंग में लगा दिये, मगर Nord Fx ब्रोकर कम्पनी द्वारा विड्रोल भुगतान देना बन्द कर दिया तथा वेबसाईट पर बने हुये खाते हैकर कर दिया जिससे लोगों को भुगतान नही दे पाया तथा लोगों के घर व स्कूल पर आकर हंगामा करने पर परिवार सहित कोटा से फरार हो गया। ओरोपी ने स्वयं अपने तथा अपनी पत्नी मैना देवी के नाम से लोगों से रुपये प्राप्त कर अपने बैंक खातों में ट्रान्सफर किये थे। इस संबंध में थाना अनतंपुरा पर भी प्रकरण संख्या 338/2022 दर्ज था।
गिरफ्तारीः- उक्त दोनो आरोपी दम्पती कोटा शहर 5 प्रकरण व झालावड़ के 5 प्रकरण दर्ज होने पर महानिरीक्षक कोटा रेन्ज कोटा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी व उसकी पत्नी की तलाश की गई। किन्तु आरोपी दम्पति द्वारा अपने मोबाइल बैंक खाता पूर्ण रुप से बन्द कर देने से कोई भी जानकारी प्राप्त नही हो पाई। दोनों आरोपी के विभिन्न न्यायालय में स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट भी जारी करवा दिये गये।
गत वर्ष दिसम्बर में दोनों आरोपीयो को भगौडा घोषित कर पत्रावली बन्द करने हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय भिजवायी गई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी अनन्तपुरा के नेतृत्व में टीम गठीत कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश जारी किये, तथा दोनो दम्पती की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपये का ईनाम भी जारी किया गया।
भूपेन्द्र सिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना अनंतपुरा के निर्देशन में फरसाराम कानि 2046 द्वारा उक्त दोनो आरोपीगणों के संबंध में तकनीकी आसूचना सकंलन करना प्रारम्भ किया ,पुनः आरोपी दम्पति की तलाश शुरु की गई। आरोपी दम्पति के आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट व समस्त बैंको के खातों की जानकारी जुटाई गई तथा समस्त खातो व आधार कार्ड, पेन कार्ड की गतिविधियों पर निगरानी रखी गई।
इसी दौरान पवन जैन के द्वारा 2020 में प्रयोग किये गये एक एप्पल कम्पनी के मोबाइल को CASIFI एप्प जो की पुराने मोबाइल खरीदने के लिए बना हैं। उस एप्प पर बेचने की जानकारी प्राप्त हुई जिसमें समस्त डाटा प्राप्त किया गया, तो पाया गया कि उक्त फोन आरोपी की बेटी ने विक्रय किया तथा फोन के पैमेन्ट तो पंश्चिम बंगाल के फर्जी खाता में डलवाया गया, मगर ओटीपी के नम्बर उसने अपने स्वयं के नये नम्बर दे दिये, जिस पर उस नम्बर की निगरानी गई, फरसाराम कानि 2046 द्वारा संकलित आसूचना के आधार पर उक्त दोनो मुल्जिमों का लखनऊ में होना सामने आया, इस संकलित आसूचना के आधार पर टीम को लखनऊ भेजकर दोनों को दस्तयाब किया गया। वहां पर वह निर्माणाधीन भवन में किराये पर रह रहे थे।
पवन जैन ट्यूशन पढाकर तथा उसकी पत्नी सिलाई करके परिवार का गुजर बसर कर रहे थे। आरोपी इससे पहले एक साल नागपुर रहकर फरारी काटी थी, बेटी के द्वारा फोन बेचने की वजह से प्राप्त डाटा के विश्लेषण से आरोपी पुलिस की पकड में आ पाये, पुछताछ जारी हैं। आरोपी दम्पति को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जावेगा, अन्य थानों की पुलिस को भी सूचना दे दी गई हैं।
नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणः-
01-पवन जेन पुत्र पदम कुमार जैन उम्र 45 वर्ष जाति महाजन निवासी म.न. 210, सरसिया तहसील जहाजपुर जिला भीलवाड़ा
02. मैना देवी जेन पत्नी पवन जैन उम्र 43 वर्ष जाति महाजन निवासी सरसिया म. न. 210 सरसिया तहसील जहाजपुर जिला भीलवाड़ा
