बीकानेर, राजस्थान
सोलर वन एनर्जी’ ने बीकानेर में एक और वेयरहाउस लॉन्च कर समस्त राजस्थान में विस्तार की एक नई उड़ान भरी
बीकानेर: राजस्थान में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए, ‘सोलर वन एनर्जी‘ ने बीकानेर में अपना एक और वेयरहाउस लॉन्च किया है । इस अवसर पर अडानी सोलर और पॉलीकैब जैसी अग्रणी कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों की एवं गणमान्य जन की उपस्थिति रही।
इस आयोजन में श्री अरविन्द सेमवाल ( नार्थ एवं ईस्ट हेड – अडानी सोलर ), श्री चंचल कुमार ( रीजनल मैनेजर – अडानी सोलर ), श्री तुषार मिश्री ( रीजनल मैनेजर –पॉलीकैब ), इंजीनियर श्री रमेश शर्मा और श्री कपिल विधानी ( फाउंडर एवं ओनर – सोलर वन एनर्जी ) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस नए वेयरहाउस के माध्यम से बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में अडानी सोलर पैनल्स, पॉलीकैब ऑन-ग्रिड इन्वर्टर्स, और वायर्स व केबल्स जैसे उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद अब स्थानीय रूप से सुलभ होंगे। इससे न केवल फ्रेट की लागत में कमी आएगी बल्कि समय पर डिलीवरी और किफायती दरों पर सप्लाई भी सुनिश्चित होगी।
सोलर वन एनर्जी, जो कि अडानी सोलर और पॉलीकैब का अधिकृत चैनल पार्टनर है, का उद्देश्य राजस्थान के अंतिम छोर तक गुणवत्ता युक्त सोलर सॉल्यूशन्स पहुंचाना एवं जनता को सोलर के प्रति जागरूक करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *