बूंदी – राजस्थान
गुमानपुरा हाईवे 52 सोयाबीन प्लांट में हादसा,
टीन शेड गिरा दो जने दबे, एक को निकाला बाहर,
सिविल डिफेंस और पुलिस मौके पर मौजूद।
एनएच 52 किनारे गुमानपुरा सोयाबीन फैक्ट्री में लगीआग ,
तीन व्यक्तियों में से दो को निकाला बाहर ,
एक को बाहर निकालने की कोशिश जारी ।
बूंदी गुमानपुरा सोयूज सोयाबीन फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग , आग को तो काबू में तो पा लिया, मगर सोयाबीन से भरा ड्रोन साइलो के ढह जाने से उस में 2 आदमी तो वहां काम करने वाले मजदूरों ने निकाल दिए मगर अंदर अभी भी 1, 2 कर्मचारी दबे होने की सूचना है। सूचना मिलते ही मौके पर तलेड़ा पुलिस पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया।
तालेड़ा थाना अधिकारी अजीत बगदौलिया ने बताया कि सूचना मिलते ही हम यहां पर पहुंचे तो देखा कि आग लग रही है एवं चार आदमी जख्मी है उनको तुरंत इलाज के लिए पुलिस की सहायता से एंबुलेंस में अस्पताल भेजा इलाज के लिए और एक आदमी टीन सेट के नीचे और दबाने की जानकारी मिली है जिसको अभी हम रेस्क्यू करके निकालने की कोशिश कर रहे हैं और आग़ कैसे लगी जांच होने के बाद बता पाएंगे।
