बीकानेर
जरिये टेलीफोन सुचना मिली कि सिनेमेजीक 5 नम्बर के पास आग लगी है जिस पर गंगा शहर थाना से श्री किसनाराम सहायक उप निरीक्षक श्री सीताराम कानि गणेश कुमार ड्राइवर श्री कुलदीप कानि की टिम मोके पर पहुच अग्निशमन विभाग और बिजली विभाग को तुरंत टेलीफोन द्वारा सूचित किया तुरंत ही अग्निशमन विभाग और बिजली विभाग मौके पर टिम पहुंच गए जिस मकान सिने मैजिक 5 नंबर रोड पर श्याम पुत्र ओमप्रकाश जाती कुंभार निवासी सिने मेजीक के पास घर मैं फ्रिज में आग लगने से जिससे गैस सिलेंडर में आग लगी गैस सिलेंडर का रिसाव होने लगा फायर ब्रिगेड बिजली विभाग शिव वेली फायर स्टेशन के फायरमैन के श्री विजय कुमार और सत्यनारायण फायरमैन ड्राइवर श्री अशोक कुमार विमल कुमार बिनावरा भंवर सिगड़ मौके पर पहुंचे बिजली विभाग राकेश व लक्ष्मण भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने तुरंत बिजली सप्लाई काट दी आग पर काबु कर लिया है पूरी टीम के साथ यातायात व्यवस्था चालु कर दिया है कोई जन हानि नहीं हुई है और आग पर काबू कर लिया है पुलिस थाना गंगा शहर ,फायर स्टेशन शैव वेली, बिजली विभाग के के प्रयास से बड़ा हदासा टल गया है
