बाँसवाड़ा – राजस्थान
गढ़ी- सागवाड़ा मार्ग पर कुमजी का पारडा होटल पर पर अनैतिक देह व्यापार करने वालों के खिलाफ गढ़ी थाना पुलिस की कार्रवाई, 4 गिरफ्तार
गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ी – सागवाड़ा मार्ग पर कुमजी का पारडा मे स्थित एक होटल पर अनैतिक देह व्यापार करने की सुचना पर विशेष पुलिस टीम का गठन कर टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। शनिवार दोपहर 1 बजे गढ़ी थाना पुलिस ने प्रेस नोट जारी करके बताया की होटल मे पड़ी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर होटल संचालक एवं दो महिलाए और एक पुरुष सहित चार जनों को गिरफ्तार किया गया है।
