बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक के बाद एक विवाद सामने आ रहे हैं। आज मंत्रालयिक कर्मचारी ने डिप्टी सुपरिंटेंडेंट द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में एक घंटे कार्य बहिष्कार किया और कार्यालय को खाली कर पीबीएम सुपरिंटेंडेंट कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यालय की चाबियां सुपरिंटेंडेंट को सौंप दी। मंत्रालयिक कर्मचारियों का कहना है कि डिप्टी सुपरिंटेंडेंट डॉ गौरीशंकर जोशी ने बैठक के दौरान उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है जिसको लेकर सभी कर्मचारियों में रोष है। सुपरिटेंडेंट डॉक्टर सुरेंद्र वर्मा ने दोनो पक्षो को अपने पक्ष में बिठाकर वार्ता की और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ने अपनी टिप्पणी को लेकर मंत्रालय कर्मचारियों से खेद व्यक्त किया। इसके बाद पूरा मामला शांत हुआ। गौरतलब है कि पीबीएम अस्पताल में लगातार विवाद सामने आते रहते हैं कभी मरीज के परिजन व नर्सिंग स्टाफ में तो कभी चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ या मंत्रालय कर्मचारियों में आपस में विवाद देखने को मिलता है। जिसके कारण अस्पताल में आने वाले मरीज का उपचार प्रभावित होता है ऐसे में सरकार को इस अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।