एक पल में बच गई दो लोगों की जिंदगियां

लोडिंग टेंपो में लगी भीषण आग, चालक और सवारी ने कूदकर बचाई जान

बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के तलवाड़ा रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलते लोडिंग टेंपो में अचानक आग लग गई। टेंपो में चालक के साथ एक अन्य सवारी भी सवार थी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते टेंपो आग के गोले में तब्दील हो गया। हालात को भांपते हुए चालक और सवारी ने सूझबूझ दिखाते हुए बिना समय गंवाएं वह दोनों टेंपो से कूद गए जिससे उनकी जान बच गई।

घटना की सूचना मिलते ही तलवाड़ा पुलिस चौकी के जवान मौके पर पहुंचे। आगजनी के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हटवाया और यातायात को सुचारू कराया। साथ ही, फायर ब्रिगेड को भी तत्काल सूचना दी गई।

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि टेंपो पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *