भारत की पाक की जीत की दुआयों के साथ आमजन भी हर मदद को तैयार है तो भगवान को भी सैन्य स्वरूप देकर सैनिकों को ताकत देने के लिये प्रार्थनाएं की जा रही है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित भैरव प्रतिमा को सैनिक के स्वरूप का श्रृंगार कर आरती की गई। इस दौरान भैरवनाथ भक्त मंडल के रौनक सोनी,पुनीत,भानू,भवानी व अन्य लोग मौजूद रहे। जिन्होंने ऑपरेशन सिन्दुर के सफलता पर प्रसन्नता जताई।
