सिरोही
कोयले से भरे ट्रक मे अज्ञात कारणों से लगी आग, धुँ धुँ कर जला ट्रक
आबूरोड रीको थाना क्षेत्र क़े नेशनल हाइवे-27 पर देर रात को पालनपुर से ओर से आबूरोड की ओर आ रहे ट्रक मे अचानक से आग लग गई। जिसमे ट्रक धू धू कर जल गया गनीमत रही ट्रक चालक मे ट्रक को सड़क पर खड़ा खुद उतर गया जिससे जानमाल की हानि नहीं हुई। आबूरोड रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया की शनिवार रात 11.30 बजे गुजरात क़े कांडला से कोयले से भरा पिण्डवाड़ा स्थित एक निजी सीमेंट इकाई मे जा रहा था तभी आबूरोड से पहले चंद्रावती क़े पासवर्ड नेशनल हाइवे पर ट्रक मे अज्ञात कारणों से धुआँ उठने लगा और आग लग गई जैसे ही आग लगने की सूचना चालक को पता चला तो उसने ट्रक को आनन फानन मे ट्रक को सड़क सड़क पर खड़ा कर दिया और खुद कूद गया। कोयला भरे होने की वजह से देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मय जाब्ता मौके पर पहुंची। मौके पर दमकल क़े दो वाहनों को बुलाया गया जिसमे गेल इंडिया और नगरपालिका आबूरोड की दमकल की। करीब 1 घंटे की मशक्कत क़े बाद आग पर काबू पाया जा सका। पर तब तक आग से ट्रक जलकर ख़ाक हो चूका था।
हाइवे पर लगा जाम
कोयले से भरे ट्रक मे आग लग जाने क़े बाद ट्रक से आग की लपटे उठने लगी आग का गुब्बारा बहुत दूर से आसमान मे नजर आने लगा पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए वाहनों को कुछ देर पहले ही रोक दिया। आग पर काबू पाने क़े बाद यातायात को बहाल किया गया। इस दौरान लम्बा जाम हाइवे पर नजर आया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *