बीकानेर
12 मई अंतरास्ट्रीय नर्सिंग दिवस शहीद दिवस/नर्सेज शपथ दिवस के रूप में सादगी पूर्ण शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मनाया गया।
सभा को संबोधित करते हुए पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने वीरगति प्राप्त शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवम नर्सिंग छात्रों एंव स्टाफ को नर्सिंग की मूल शपथ दिलाई। नर्सेज दिवस पर सभी नर्सेज से आहवान किया कि अगर देश मे युद्ध की परिस्थितियां पैदा होती है तो हमे तन मन धन से सेवा के लिए अग्रिम पंक्ति के सैनिक के रूप में तैयार रहना है। उन्होंने अपने कर्तव्यों का पूर्ण पालन करते हुए देश सेवा सन्देश दिया।
सभा को सम्भोधित करते है पीबीएम अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ गौरी शंकर जोशी ने नर्सेज दिवस में आपदा प्रभंधन के विभिन्न तरीके बताए ओर विपरीत परिस्थितियों में नर्सेज सेवा करने के तरीकों से अवगत करवाया।
सभा को संबोधित करते हुए जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षिका. श्रीमती सीमा कुमारी ने सभी को अंतरास्ट्रीय नर्सेज दिवस की शुभकामनाए दी तथा सभी नर्सिंग स्टूडेंट्स को निष्ठा , लग्न तथा ईमानदारी से काम करने की प्रेरणा दी।
सभा को संबोधित करते हुए नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अब्दुल वाहिद ने देश के शहीदों को नम आंखों से याद करते हुए 2 मिनट का मोन रखकर सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की और फ्लोरेंस नाइटंगल के पद्चिन्हों पर चलते हुए नर्सेज को सेना एंव आम नागरिकों के लिए सदैव ततपर ओर तेयार रहने का आह्वान किया और उन्होंने देश के हर नागरिक की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझते हुए कर्तव्य पालन पर जोर दिया।
सभा को नर्सेज नेता श्री सतीश कुमार ने नर्सेज को एक सैनिक की तरह कार्य करने की सलाह दी ।
तथा नर्सेज नेता ज्योति पुनिया ने देश सेवा मे महिलाओं के योगदान पर विस्तार से बताते हुए ईमानदारी ओर निष्ठा पूर्वक देश सेवा नर्सिंग सेवा पर जोर दिया।
सभा को संबोधित करते हुए श्योपत राम गोदारा ने बताया कि हमने अपने नर्सेज साथियो के साथ बॉर्डर पर अपनी नर्सिंग सेवाएं देने का पत्र उच्च अधिकारियों को सौंपा है।
सभा को सम्बोधित करते हुए दिवेश हटिला ,डूंगर राम जाम ,
केंसर अस्पताल की नर्सिंग अधीक्षका लाता नायर, शाइनी पीटर, सरोज रावत, जय किशन राणा आदि ने भी अपना संभोदन दिया।
सभा को आयोजन करने वाले नर्सिंग ट्यूटर शीजी ज़ेवियर, पूनम मीना, अरविंद धवल , कमलेश गुप्ता, नवरत्न गुप्ता, ललिता वैष्णव, सुरेन्द्र पड़िहार, जगराम सुथार, सुनयना वर्मा, पद्मावती, सुनीता रोयल , सुनीता शेखावत, योगिता सैनी, डिम्पल गावरी, आदि ने सभी छात्रों को नर्सिंग सेवा देश सेवा का पाठ पढ़ाया।
बाइट,,,,, अब्दुल वाहिद नर्सिंग स्टूडेंट प्रिंसिपल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *