प्रेस विज्ञप्ति
मॉं के इकलौते समीर ने दम तोडा
बीकानेर के मदान मार्केट में सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में आज इकलौता लाल समीर पुत्र रमजान अली व हाजरा का निवासी उस्तान मोहल्ला का इंतकाल हो गया यह अपने घर में कमाने वाला एक ही था गौरतलब बात यह है कि मदान मार्केट हादसे में अभी तक मृतकों की संख्या 11 पहुंच चुकी है इन्हें न्याय दिलवाने के लिए परिजन व बीकानेर शहर के प्रबुद्धजन पीबीएम स्थित मोचरी के पास इकट्ठे हुए सभी ने एक स्वर में मृतकों और घायलों के परिजनों को न्याय दिलवाने और प्रशासन होश में आओ के नारे लगाकर धरना दिया तत्पश्चात प्रशासन की ओर से नगर निगम के उपायुक्त यशपाल आहुजा एसडीएम बीडीए के सचिव मौके पर आए जिन्हें डॉ.मिर्जा हैदर बेग रमजान अली हाजी गुलाम हुसैन व मोहल्ला वासियों ने मांग पत्र सौंप कर वार्ता की मांग के अनुरूप प्रधानमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से 15 लाख रुपए की सहायता आयुष्मान के तहत 5 लाख रुपए परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी मृतक की विधवा को पेन्शन व मदान मार्केट के मालिक से आर्थिक सहायता दिलवाने पर बात हुई दो दिन में सरकार के स्तर पर सभी दस्तावेज अपलोड कर शीघ्रातिशीघ्र कार्यावाही कर मुआवजा दिलवाने पर सहमती बनी। इसमें शहरकाजी हाफिज़ शाहनवाज़ हाफिज़ फरमान मकसूद अहमद किशोर आचार्य मजीद खोखर मनीष लाम्बा जावेद खान नजरूल हसन एड.सईद बेग आदि ने सहयोग करते हुए आस्वस्त किया कि इस हादसे में हुए मृतकों के परिवार को हर सम्भव प्रशासन से सहायता दिलवाने का भरसक प्रयास करेंगे।
प्रेषक :- डॉ.मिर्जा हैदर बेग
8690551989 , 9929277989

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *