बीकानेर एलपीजी एसोसिएशन ने निकाला मशाल मार्च, रखी अपनी मांगे,
बीकानेर। एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलने वाले कमीशन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर आज बीकानेर एलपीजी एसोसिएशन ने कैंडल व मशाल मार्च निकाला। शाम 7 बजे बिश्नोई धर्मशाला से शुरू हुआ यह मार्च कलेक्ट्रेट तक पहुंचा। इस दौरान जिले के सभी डिस्ट्रीब्यूटर अपने ऑफिस स्टाफ, डिलीवरीमैन और सहयोगियों के साथ शामिल हुए।
आंदोलन अब तीसरे चरण में प्रवेश कर रहा है। 06 नवंबर 2025 को जिले के सभी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर “No Money, No Indent” के तहत न तो लोड अकाउंट में पैसा जमा करेंगे और न ही इंडेंट करेंगे। साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।
एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि उनकी एक सूत्रीय मांग पर सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले चौथे चरण में देशभर के वितरक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।
इस मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष शांति प्रसाद शर्मा, सचिव विजय कुमार गोदारा, कोषाध्यक्ष आनंद प्रकाश प्रजापत, मुख्य सलाहकार लीलाधर श्रीमाली सहित कई सदस्य उपस्थित रहे
