बीकानेर संसदीय क्षेत्र में होगी पैदल यात्राएं,बीकानेर विकास पर ये बोले केन्द्रीय मंत्री
बीकानेर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देश में राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में यात्राएं आयोजित होंगी,जिसके तहत बीकानेर संसदीय क्षेत्र में 10-10 किलोमीटर की तीन यात्राएं होगी। सर्किट हाउस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि पहली यात्रा एक नवंबर को एसपी मेडिकल कॉलेज स्थित सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ शुरू होगी। 15 नवंबर को दूसरी यात्रा होगी,देहात क्षेत्र में आयोजित होने वाली यह यात्रा उदासर से रवाना होकर बीछवाल तक जाएगी। तीसरी यात्रा अनूपगढ़ में होगी। इस यात्रा की तिथि व रूट अभी तक करना शेष है। ये यात्राएं 25 नवंबर तक चलेगी। इसमें एक 150 किलोमीटर की यात्रा सरदार पटेल के जन्म स्थान से शुरू होकर सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा केवडिय़ा पर समापन्न होगा। इस यात्रा का नेतृत्व में खेल व युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया करेंगे। इस 150 किलोमीटर की यात्रा में हर जिले से दो-दो कार्यकर्ता भी शामिल होंगे,जो 150 किलोमीटर पैदल चल सकते है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में प्रत्येक संसदीय क्षेत्र का सांसद प्रतिनिधित्व करेगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उस समय जब सरदार पटेल ने देश को एक रखने के लिए काम किया,उसे याद करने का यह बड़ा अवसर है।उनका व्यक्तित्व कितना महान था। एक जिला-एक खेल योजना के तहत प्रत्येक जिले में स्थानीय प्रचलित खेल का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा एकता-अखंडता की शपथ ली जाएगी। इस पदयात्रा में जिला युवा सेवा प्रदाता,भारत स्वयंसेवकों,एनएसएस, एनसीसी व बीएसजी इकाईयों सहित स्कूलों,कॉलेजों व स्थानीय युवा संगठनों इत्यादि की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
बीकानेर विकास को लेकर मंथन जारी
मेघवाल ने कहा कि बीकानेर विकास को लेकर मंथन जारी है। जल्द ही गैस पाइप लाइन,सिरेमिक हब बनाने की दिशा में काम चल रहा है। उन्होंने मूंगफली खरीद में सुधार करने की बात कही।

बिहार चुनाव व छठ पूजा पर बयानबाजी उचित नहीं
उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव व छठ पूजा को लेकर विपक्ष की ओर से जो बयानबाजी की है। वो उचित नहीं है। इस प्रकार की बयानबाजी का जबाब वहां की जनता देगी। बिहार में सुशासन व गुड गर्वेन्स के आधार पर चुनाव लड़ा जा रहा है।
टूर डी थार प्रतियोगिता

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि टूर डी थार प्रतियोगिता का आयोजन 23 नवम्बर को किया जाएगा। पीएम नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस पर आयोजित यह प्रतियोगिता नौरंगदेसर से शुरू होगी। इसमें 300,200 और 100 किमी रिले रेस होगी। जो विशाल थार रेगिस्तान से होकर गुजरने वाले अमृतसर-जामनगर हाईवे के समतल हिस्सों में आयोजित होगी। 23 नवम्बर को प्रस्तावित यह प्रतियोगिता नौरंगदेसर से शुरू होगी और ओसियां इसका अंतिम पड़ाव होगा। जिसमें 75 प्रतिभागी हिस्सेदारी निभाएंगे।

राज्य सरकार को कार्य अच्छा
मेघवाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपना कार्यकाल बेहतर किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार दो साल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी। उसमें यह तय हो जाएगा कि भाजपा ने प्रदेश में कितने अच्छे जनहित के काम किये है।
बीकानेर के विकास के लिए कई नई योजनाओं पर मंथन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *