जैसलमेर
एंकर:- सरहदी जिले जैसलमेर में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से हमले का प्रयास किया जिसको हमारी एयर डिफेंस व वायु सेना, इंडियन आर्मी ने आंसमान में मार गिराया जिसका जिंदा सेल का तीसरे दिन धमाके के साथ निस्तारण किया गया……हमारे संवाददाता ने निस्तारण स्थल से लोगों से बातचीत की…..लोगों ने सेना का आभार जताया वहीं घरो में फटता तो कईयों की जान जा सकती थी…जैसलमेर के जेठवाई रिको के सामने जमना देवी की गाड़ी के पास निस्तारण किया गया |

 
                     
                    