समाधान संस्थान व पूर्व सैनिक संघर्ष संगठन बीकानेर
आज महामहिम राष्ट्रपति महोदया व प्रधानमंत्री महोदय के नाम बीकानेर जिला कलक्टर महोदय को सेना कर्नल सोफिया कुरेशी की अस्मिता और देशभक्ति पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मध्यप्रदेश राज्य सरकार में जनजातीय मंत्री विजय शाह पर देशद्रोह का मुकदमा चलाकर सजा के प्रावधान व विधायिकता समाप्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता को समाप्त करने हेतु पत्र सौंपा। इस अवसर पर सूबेदार मेजर श्री ओम प्रकाश ने कहा कि भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरेशी जो कि सेना की बहादुर व जाबांज अधिकारी है जो आतंकवाद के खिलाफ लडने वाले दल का नेतृत्व करती रही है जिसे वर्तमान में पाकिस्तान के आतंकियों को खत्म करने के लिए भारत सरकार के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिन्दुर की बागडोर विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ सौंपी गयी और उन्होंने बाखूबी आतंकवादियों के ठिकानों को राख कर भारतीय सेना सरकार व आमजन का आत्मसम्मान बढाया लेकिन मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने अभद्र अशोभनीय शब्दों जिसे वर्णित करना भारतीय सेना शासन व नारी शक्ति का घोर अपमान है । इस अवसर पर पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने कहा कि कर्नल सोफिया को आतंकी की बहिन कहने का अर्थ है समस्त भारतवासियों को आतंकवादी बताना क्योंकि कर्नल सोफिया कुरेशी भारतीय सैनिक की बेटी बहिन पत्नी मॉं सब है उसका पाकिस्तान से कोई सम्बन्ध ही नहीं है सेना में धर्म का कोई स्थान नहीं है वह सिर्फ भारतीय है लेकिन आम जिन्दगी में वह मुसलमान है यह सोच कर आरोपित कर चरित्र व देशभक्ति पर झूठा आरोप लगाकर अधिकारी को मानसिक वेदना पहुंचाकर अपमानित करना है। समाधान संस्थान के अध्यक्ष डॉ.मिर्जा हैदर बेग ने कहा कि यह घोर श्रेणी का अपराध है यह देशद्रोह का मामला है क्योंकि जो अपशब्द कहे गए है वो सेना अधिकारी को लक्षित कर कहे गए है वह राष्ट्रपति के अधीन सेना का अंग है इसलिए यह सम्पूर्ण भारत की सेना और आपके लिए अपमान है।
यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा ऑप्रेशन सिन्दूर के लिए चुनी वो कर्नल है जिसने अपनी भारतीय बहिन विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ मिलकर आतंकवादियों के ठिकानों को चकनाचूर किया इसलिए इन दोनों शेरनियों को हर प्लेटफार्म पर सम्मान मिलने लगा और यह मंत्री महोदय एक को आतंकवादियों की बहिन कहकर सम्बोधन कर रहे है अतः यह सीधे भारतीय सेना भारतीय प्रधानमंत्री व शासन और सम्पूर्ण नारी शक्ति को गाली है शायद इनके पास लगाने के लिए इससे बडा आरोप नहीं था वरना यह लगाने से नहीं चुकते। इस अवसर पर श्री रामसिंह सैय्यद रईस अली रमजान रंगरेज मनोज चौधरी अहमद अली आदि ने एक स्वर में कहा भालतीय सेना का यह अपमान नहीं सहेगा नहीं सहेगा हिन्दुस्तान अतः
केन्द्र सरकार के माध्यम से देशद्रोह का मुकदमा दायर करवाते हुए इनकी विधायिकता खत्म की जाए नहीं तो कल फिर यह किसी पर ऐसा आरोप लगाने का दुस्साहस करेगें। ऐसे लोगों के लिए सिर्फ जेल है माफी अक्षम्य है।
हम भारतवासी मिलकर ऐसे व्यक्ति के द्वारा किए गए घोर निन्दनीय कृत्य का विरोध करते है और आप से कडी से कडी कार्यावाही करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *