श्री गंगानगर
अनूपगढ़ के बारे में वन विभाग की भूमि पर मिला ड्रोन
श्रीगंगानगर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर है कि अनूपगढ़ क्षेत्र में संदिग्ध ड्रोन मिला है। घटनाक्रम गुरूवार सुबह साढे 9 से 10 बजे के बीच का है। भारत-पाक सीमा से सटे गांव 12 ए की नर्सरी में जब ग्रामीण गए तो वहां उन्होंने करीब 5 से 7 फीट लम्बी इस ड्रोननुमा वस्तु को देखा। उनहोंने इस संदिग्ध वस्तु के बारे में तुरंत अनूपगढ़ पुलिस को सूचना दी। मौके पर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ टीम के साथ पहुंचे और सूचना पर बीएसएफ भी पहुंच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस संदिग्ध वस्तु के पास क्षतिग्रस्त कैमरा भी मिला है, जो संभवतः इससे टूटकर अलग हुआ है। फिलहाल इस क्षेत्र को बीएसएफ ने अपने घेराव में ले लिया है और किसी को नजदीक नहीं जाने दिया जा रहा। एसएचओ ईश्वर प्रसाद ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। आपको बता दें कि हाल ही भारत-पाक के बीच तनाव के मध्यनजर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इस दौरान सीमा पर इस तरह की संदिग्ध वस्तु का मिलने को गंभीरता से लिया जा रहा है। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई कि इसे सीमा पार से भेजा गया है। मौके पर एयरफोर्स, आर्मी व बीएसएफ के अधिकारी इस ड्रोननुमा वस्तु की पहचान का प्रयास कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह गांव पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से काफी दूर पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *