जिले की पूगल थाना क्षेत्र स्थित करणी सिंह भटियान में सोलर कंपनियों द्वारा खेजड़ली की कटाई को लेकर आज बीकानेर में जीव रक्षा संस्थान की ओर से प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया। अध्यक्ष मोखराम धारणिया की अगुवाई में किया गए प्रदर्शन में रोष जताया गया कि सोलर कंपनियों की ओर से सोलर के नाम पर अंधाधुंध खेजड़िया काटी जा रही हैं। जिसकी पूगल थाने में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं। जिसके कारण सोलर कंपनी वालो के हौसले बुलंद हो रहे हैं।अगर कार्यवाही नहीं होती तो फिर से आंदोलन किया जायेगा।