एंकर – बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने आए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज भाजपा संभाग कार्यालय में प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान राठौड़ ने कहाकि प्रधानमंत्री का यह दौरा खास होने वाला है क्योंकि लोगों में प्रधानमंत्री को लेकर भारी उत्साह है और बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री यहां रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण करने के साथ-साथ कई योजनाओं का भी लोकार्पण व शीला न्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने अपने शौर्य का जो परचम फहराया है उससे देशवासियों में खुशी की लहर है और दुश्मन देश के आतंकी ठिकानों को पूरी तरीके से सेना ने ध्वस्त किया है। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी निशान साधते हुए कहा कि पक्ष हो या विपक्ष सभी में राष्ट्रीय भक्ति होनी चाहिए और सभी लोगों को ऐसे समय मे एक साथ खड़ा होना चाहिए।
बाइट – मदन राठौड़,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष।
