भीषण गर्मी : राजस्थान में बीकानेर समेत इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी
भीषण गर्मी आने वाले दिनों में हालात पस्त कर देगी। मौसम विभाग के मुताबिक़ सूबे के श्रीगंगानगर में मंगलवार से लेकर 23 मई तक हीटवेव चलने और अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की आशंका जताई है। बीकानेर में 26 मई तक हीटवेव चलने व दिन में पारा 46 डिग्री तक रहने की चेतावनी दी गई है। चूरू में 24 मई तक हीटवेव चलने और तापमान 45 डिग्री तक पारा रहने का अलर्ट जारी हुआ है
कोटा में मंगलवार को हीटवेव चलने व पारा 44 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है। जोधपुर में 22 से 25 मई तक हीटवेव चलने और दिन में पारा 44 डिग्री तक दर्ज होने की आशंका है। उदयपुर में भीषण गर्मी से 25 मई तक आंशिक राहत मिलने और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक रहने की संभावना है। हीट वेव को देखते हुए आमजन से इससे बचने की अपील की जाती है। दोपहर 12 से 4 बजे तक अनावश्यक धूप में ना निकले। अपने आफिस या घर मे रहकर कार्य करें। बार बार पानी पीते रहे। अधिक वसायुक्त भोजन न करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *