पीबीएम हॉस्पिटल और एसपी मेडिकल कॉलेज में अर्जेंट टेम्परेरी बेस पर कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर्स आज भरी दोपहरी में मेडिकल कॉलेज में धरना शुरू कर दिया। तेज गर्मी के चलते इस धरने पर एक महिला नर्सिगकर्मी की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वो बेहोश हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान यहां से निकल रहे मेडिकल कॉलेज प्राचार्य की कार को भी आन्दोलनकारियों ने घेर लिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पीबीएम हॉस्पिटल और एसपी मेडिकल कॉलेज के लिए जून 2022 में 435 यूटीबी नर्सेज की नियुक्तियां की गई थीं। पीबीएम में 91 ओबीसी और 114 सामान्य वर्ग के लगाए गए थे। अन्य सभी वर्ग के यूटीबी नर्सेज कॉलेज में लगा दिए गए। उसके बाद स्थाई भर्ती होने पर 119 पीबीएम को और 125 नर्सिंग ऑफिसर कॉलेज को मिले। तो अब 85 यूटीबी नर्सेज को हटाया जा रहा है। और एक ही वर्ग के नर्सेज को लगाया जा रहा है। जो न्यायसंगत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *